उत्तराखंड के टिहरी में भारी बारिश के कारण कई मकान आपदा का दंश झेल रहे हैं.
टिहरी गढ़वाल के ग्राम के घियाकोटि में भारी बारिश के कारण कई मकानों के ऊपर बारिश का तेज बहाव ( Due to heavy rain, heavy rain flow over many houses ) होने के कारण मलमा भर गया है जिसमें धर्म लाल का मकान गिरने की कगार पर है जगत कुमार का किचन भारी बारिश से टूट चुका है .
सुमेर चंद उमेद सिंह दिल चंद वीरचंद के मकान व मैं चंद की दुकान में भी भारी मलमा आने की संभावना है गांव वाले प्रशासन से मदद की दरख्वास्त लगा रहे हैं गांव के दिल चंद रमोला का कहना है कि आपदा प्रबंधन व सरकार हमारी शीघ्र मदद करें यहां पर समय रहते हुए विशेष प्रबंध ना किए गए तो बहुत बड़ी आपदा का सामना करना पड़ सकता है .
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS