युवक बुआ के घर कर रहा था प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी
पलसाना कस्बे के न्यू कॉलोनी स्थित एक मकान की छत से गुजर रही 11 हजार केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के अनुसार अजय कुमार पुत्र भागीरथ मल खीचड़ निवासी माजीपुरा जो कि पलसाना अपनी बुआ के यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
गुरुवार सुबह वह छत के ऊपर टहल रहा था,अचानक ही ऊपर से गुजर रही 11 हजार की झूलती विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया।
परिजनो ने तुरंत ही अजय को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलसाना में लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया और पुलिस की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया ।
मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बिजली विभाग को पहले झूलते तारों के बारे में कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई वह इन झूलते तारों को हटवाए ताकि भविष्य में आगे ऐसी घटना ना हो।
प्रगति मीडिया संवाददाता आशीष बिजारनिया
COMMENTS