ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना कराये जाने सौपा ज्ञापन
ओबीसी महासभा लखनादौन ब्लॉक इकाई द्वारा 13 जुलाई 2021 को तहसीलदार श्रीमती भावना मलगाम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, राजपाल ,मुख्यमंत्री ,एवं अन्य 21 के नाम जनगणना के फामेट मैं ओबीसी का कॉलम जोड़कर ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना कराएं जाने एवं अन्य 18 सूत्रीय मांग को लेकर
छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पटले ,के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से सर्वत्री एडवोकेट उमेश गोल्हानी, बंधु संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट के एल यादव, जिला उपाध्यक्ष संभागीय महासचिव एडवोकेट सुनील यादव, संभागीय सचिव एडवोकेट शिव चंद्रवंशी ,एडवोकेट योगेश बरमैया, ब्लॉक कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गोल्हानी सिहोरा ,ग्राम ओबीसी महासभा ग्राम अध्यक्ष ओमनारायण गोल्हानी सिहोरा, ग्राम कृषक मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद गोल्हानी, सरवन नंदा, हेमता उइके, आकाश झारिया ,राज रजक ,एडवोकेट नरेंद्र अहिरवार ,उपस्थिति रहे
छब्बी लाल कमलेशिया Ganeshganj की रिपोर्ट
COMMENTS