जौनपुर : मड़ियाहूं तहसील परिसर की दुकानें कई वर्षों से टेंडर विहीन चल रही
टेंडर की प्रेस विज्ञप्ति जारी होने के बावजूद नहीं की गई नीलामी
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय तहसील परिसर में संचालित हो रही कई चाय पान की दुकाने व फोटो स्टेट की दुकानें तथा साइकिल स्टैंड का ठीका विगत कई वर्षों से समाप्त हो चुका है।
परंतु तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा के चलते इसकी नीलामी का टेंडर आज तक नहीं कराया जा सका। जिसके चलते राजस्व का लाखों का नुकसान हो चुका है। विगत दिनों पूर्व तहसीलदार मडियाहू ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए नोटिस चस्पा कर घोषणा किया कि 14 जुलाई को दिन के लगभग 2:00 बजे तहसील सभागार में समस्त दुकानों की नीलामी की बोली लगाई जाएगी।
इच्छुक टेंडर लेने वाले लोग उपस्थित होकर इसका लाभ लें। परंतु 14 जुलाई 2021 को तहसील सभागार की जब देखा गया वहां पर सिर्फ ताला लटक रहा था नहीं कोई नीलामी करता अधिकारी बैठा नहीं कोई कार्यवाही की गई। जैसा कि विश्व सूत्रों ने बताया है कि यह तहसील परिसर का ठीक विगत कई वर्षों से समाप्त हो चुका है।
परंतु इसका संचालन तहसीलदार के सह पर किया जा रहा है जिसके एवज में तहसीलदार को दुकानदारों द्वारा माहवारी धन उपलब्ध करा कर दुकानदार अपना कार्य कर रहे हैं। इससे राजस्व को लाखों का नुकसान होना पाया जा रहा है। इस संबंध में जब तहसीलदार से उनके सीयूजी नंबर पर फोन कर जानकारी चाही गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS