26 जुलाई: स्थान पालमपुर मे कांग्रेस द्वारा "बीरभद्र सिंह पौधरोपण "सप्ताह मनाया गया
एक सप्ताह तक पूरे हिमाचल में स्व. वीरभद्र सिंह जी की याद में पौधरोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में,
आज "वीरभद्र सिंह पौधारोपण सप्ताह" के अन्तर्गत, अपने दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह जी की स्मृति में ज़िला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत पालमपुर में ज़िले के सभी वरिष्ठ नेताग़णों के साथ इस कार्यक्रम का आगाज किया।
सबसे पहले सम्माननीय नेताओं ने शहीदों की प्रतिमा पर जाकर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किए, फिर 2 मिन्ट का मौन रखा, फिर वरिष्ठ नेताओं ने सरहद पर जान न्यौछावर करने वाले अपने शहीदों व दिवंगत राजा वीरभद्र सिंह जी पर अपने विचार सांझा किए।
तदोपरान्त सभी साथियों ने इस मौके पर पौधारोपण किया।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार कि रिपोर्ट।
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS