Lockdown में नही हुई आमदनी बिजली के बिलों को केसे भरे जनता .
मेहंदीपुर बालाजी श्रेत्र के सिकराय
कोराना संकमण रोक के लिए सरकार ने लोक डाउन लगाया था उसके बाद अनलांक की प्रक्रिया शुरु होगी ।
Lockdown में लोगों के पास रोजगार नही होने से आमदनी नही हो रही हैं तथा लोगों के खाने के लाले पड़े हुए हॅ वही गांव में उपभोक्ताओं के विज़ली के बिल भेजे जार हे है लोगों का कहना हे कि लोकडाउन के समयसे लोगों के पास रोजगारही नही हैं तो वे बिजली का बिल कैसे भरेगें सरकार का इस ओर ध्यान नही है कोराना काल में लोगों की जमा पूंजी खत्म हो चुकी हॅ कई लोग उधार पैसे लेकर घर चला रहे है उधोग घन्धे देनिक मजदूरी करने वालों के सामने घर खर्च चलाना दू भर हो गया है र्एसे में बिजली के बिल को जमा कैसे करवा पाएंगें कोराना काल के दोरान सरकार बिजली बिल माफ कर देते तो लोकडाऊन में बेरोजगार हुए लोगों को काफी राहत मिलेगी.
बिल माफ कर देतो राहत
सरकार को कोराना संकमण काल के बिजली के बिल माफ करना चाहिए आमदनी नही है बिल केसे भरे 1,भगवान सहायसेनी।
कर रहे है आर्थिक संकट का सामना।
मध्यम आयवर्ग के लोगों के पास जमा पूंजी थी वह लोकडाडन में खर्च हो गई हॅ ऐसे में बिल माफ करं। 2,घनश्याम पाराशर।
केसे भरे बिजली के बिल
कोराना काल में सभी रोजगार बन्द हो गए थे लोगो को घर खर्च के लाले पड़ गए ऐसें में बिल माफ करना चाहिए।
COMMENTS