योद्धा की भांति निरन्तर सेवाएं करने वाले अमित मीना का किया सम्मान .
सिकराय : क्षेत्र के सिकराय निवासी अमित मीना का मंगलवार को श्री नारायण मानव सेवा समिति, जयपुर की ओर से कोरोना महामारी के समय समाज सेविको द्वारा किए सहरानीय कार्य व समाज सेवा करने पर संस्थान द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । श्री नारायण मानव सेवा समिति, जयपुर के अध्यक्ष डॉ. चंद्र मोहन ने कहा कि समाज सेवी अमित मीना सिकराय को कोविड़-19 (कोरोना 2.0) लॉकडाउन के समय की सेवा एंव एक योद्धा की भांति सेवा कार्य किये जाने पर कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया साथ अमित मीना के पिछले चार माह से लगातार कोरोना महामारी में निरन्तर सेवाएं देने से लोगो का मनोबल बढ़ा है उनके द्वारा की गई सेवा मानवता की नई मिसाल स्थापित की है । क्षेत्र में उनके कार्यो की लोगों ने सहरानीय की ।
COMMENTS