राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के जमीन का एसडीएम व जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया स्थलीय परीक्षण
जिलाधिकारी के आदेश अनुसार की कराई गई स्थलीय निरीक्षण (पैमाइश)
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के रानीपुर रोड पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मडियाहू का जर्जर भवन विगत कई वर्षों से जीर्ण शीर्णअवस्था में पड़ा हुआ था। उसका कारण बताया जाता था कि 2009 में जिला पंचायत ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक पत्र देकर अपनी जमीन की घोषणा करते हुए उसे खाली कराने की मांग किया था।
परंतु यह मामला 2009 के बाद आज 2021 आ गया तब से यह ठंडे बस्ते में डाला गया था। बालिकाओं के पढ़ने के लिए दूसरे विद्यालयों के कमरों का सहारा लेना पड़ता था इस की शिकायत बार-बार शासन से की जाती रही।इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला पंचायत की जमीन को हस्तांतरित कराकर कर उस जमीन की पैमाइश कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक सहित उपजिलाधिकारी मडियाहू को आदेशित किया कि राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर उस जमीन का स्थलीय परीक्षण करते हुए तत्काल रिपोर्ट दें। यदि उक्त जमीन पर कोई अतिक्रमण किया हो उसे तत्काल खाली कराकर वहां पर एक सुयोग्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के भवन की स्थापना हो सके जिससे छात्राओं को असुविधा ना हो।
जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित व उप जिलाधिकारी मडियाहू मंगलेज दुबे राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश कराया और चिन्हित किया अब इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी और शासन के आदेश अनुसार वहां पर जल्द से जल्द एक अच्छा राजकीय बालिका इंटर कालेज भवन का निर्माण किया जाएगा।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS