नवनिर्मित गौशाला में चारे के अभाव में 4 गायों की मौत, कई की हालत नाजुक।
तहसीलदार मौके पर पहुंचकर मामले की ली जानकारी।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत परसथ गांव स्थित नवनिर्मित गौशाला में चारा न होने से वहाँ रखी गई चार गायों की मौत हो गई साथ ही दर्जनों गायों की हालत नाजूक है।
जिसकी वजह से आस पास के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने गौशाले में साफ सफाई व गायों का इलाज कराना शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गौशाले में 165 गाय है जिनकी हालत दयनीय बनी हुई है।
इनके रहने के लिये एक स्थान पर थोडा सा टीन शेड लगा हुआ है जिसमें लगभग 50 गाय ही रह सकती है। बाकी गायों को खूले आसमान के नीचें ही रहना पडता हैं। तीन चार दिनों की बरसात से गोशाले में कीचड़ इस कदर हो गया है की गायों का रहना दूभर हो गया है।
दर्जनों गाय बीमारियों से ग्रसित हैं जो मरणासन्न हालत है। गौशाला की देखरेख कर रहे रामफेर गौतम व सकंठा प्रसाद ने बताया कि पिछले 15 दिनो से भूसा नहीं है। थोड़ा बहुत चुनी, चोकर व पुवाल पड़ा हुआ है जिससे किसी तरह काम चलाया जा रहा है।
गौशाले में गायों की खबर जब विश्व हिंदू बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को मिली तो मड़ियाहूँ प्रखंड के अध्यक्ष दीपक ओझा, संयोजक शिवेंद्र पाठक, गौशाला प्रमुख आकाश सिंह, अनिल दुबे आदि ने उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे को अवगत कराया।
तब जाकर मौके पर तहसीलदार सुदर्शन राम, खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार श्रीवास्तव आदि मौके पर पहुँचे और जेसीबी लगवा कर गोशाले के कीचड हटाने की वयवस्था करने के साथ साथ मरी हुई गायों को भी हटवाया, इस संबंध में तहसीलदार सुदर्शन राम ने बताया कि सभी गायों के ईलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया गया है मौके पर उपस्थित डॉक्टर गायों का ईलाज कर रहे है।
संवाददाता रवि कुमार केशरी क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS