अब एक क्लिक पर उपलब्ध होगी सड़क हादसों की सभी जानकारी
ऑनलाइन होगी सड़क दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग। सिवनी देश मे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने डिजीटल तकनीकी का सहारा लिया हे इसके लिये मंत्रालय ने एन आई सी की मदद से आई आर ए डी एप्लिकेशन लांच किया गया । अभी इसमें पुलिस विभाग को आई आर ए डी प्रोजेक्ट में कार्य करने के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है । सिवनी जिले में पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक जी द्वारा आई आर ए डी के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्याम कुमार मरावी को नियुक्त किया हे । सिवनी ट्राफिक टी आई श्री सुरेश अग्निहोत्री ने इस प्रोजेक्ट के सम्बंध में जानकारी देते हुये बताया है कि आई आर ए डी देश को देश मे बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और इसके पीछे के कारणों का विश्लेषण करने हेतु देश के प्रमुख 6 राज्यों मध्यप्रदेश , उत्तर प्रदेश , राजस्थान , महाराष्ट्र , कर्नाटक , तथा तमिलनाडु में पायलट आधार पर लागू किया है । उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में प्रदेश के सभी 52 जिलों में इसे सफलता पूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है और मध्यप्रदेश सड़क दुर्घटनाओं को दर्ज में शीर्ष स्थान पर है । जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्याम कुमार मरावी एवं टी आई ट्राफिक के नेतृत्व में 6 जून तक जिले में हुई 137 सड़क दुर्घटनाओं को सभी थानों से कराया जा चुका है और शत प्रतिशत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा सके इसके संबंध में एन आई सी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री जी एस बघेल के तकनीकी मार्गदर्शन में बहुत ही कम समय मे सिवनी जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सभी थानों के स्टाफ की मदद से इस प्रोजेक्ट का प्ररिक्षण एवं तकनीकी संचालन की जिम्मेदारी निभा रहे जिला रोल आऊट प्रबंधक अमोल शुक्ला द्वारा बताया गया कि जिले के थानों को इस एप्लिकेशन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को दर्ज करने का प्ररीक्षण आई आर ए डी वर्जन 2 . 0. 4 मोबाईल व वेब एप्लिकेशन के माध्यम से दिया जा चुका है । श्री जी एस बघेल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए इस एप्लिकेशन से दुर्घटनाओं का डाटाबेस तैयार किया जायेगा । जिले में कही भी सड़क दुर्घटना , दिनांक , समय , स्थान का नाम दुर्घटना स्थल के आसपास की जगह व हादसे होने के सम्भावित कारण सहित अन्य जानकारी संग्रहित की जायेगी । इससे जिन स्थानों व जिन कारणों से सड़क बार बार हो रही है उसके बारे मे जानकारी निकालने में पुलिस विभाग को काफी आसानी होगी और साथ ही साथ सड़क हादसों को कम कराने के उपाय खोजने में मदद मिलेगी । इस एप्लिकेशन के माध्यम से पूरे देश में एक नेशनल इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस ( आई आर ए डी ) तैयार किया जायेगा और किसी सड़क दुर्घटना में मृत या घायल होने वाले व्यक्तियों का सम्पूर्ण डाटा व दुर्घटना से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी , तस्वीर , वीडियो , सुरक्षित रहेंगी इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिये छिंदवाड़ा जिला रोल आऊट प्रबंधक श्री कपिल चौबे एवं सी सी टी एन एस से श्री प्रदीप श्रीवास द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा हे ।
COMMENTS