नगर पंचायत द्वारा नाली की सफाई में धन दुरुपयोग के शिकायत पर जांच करने आए एडीएम जौनपुर।
जौनपुर (मड़ियाहूँ) स्थानीय नगर पंचायत द्वारा नाले की सफाई में सरकारी धन के दुरुपयोग किये जाने की सभासदों की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी राजस्व राजकुमार द्विवेदी बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किया। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे की उपस्थिति में सभासदों ने अपनी शिकायत में कहा कि मुख्य रूप से विवाद 18 लाख और 48 लाख का है। विगत वर्ष नालों की सफाई 18 लाख रुपये में नगर पंचायत द्वारा कराया गया था जब कि गत वर्ष नालों की सफाई 48 लाख में कराया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने पूछा क्या नाले की सफाई जनहित में है। इस पर सभासदों ने कहा जनहित में है।लेकिन 2019 में नाले की सफाई का टेंडर 18 लाख का था और यह टेंडर 48 लाख का है। जबकि 70 सफाई कर्मी भी नगर पंचायत के पास है जो नाली सफाई करते हैं।बिना बोर्ड की बैठक के टेंडर पास कर सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।
अपर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी ने मौके पर किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस मौके पर सभासद डॉ0 अरुण कुमार मिश्र, रत्नेश विश्वकर्मा, अत्ताउल्लाह खान, राकेश मोदनवाल, मोहनलाल चौरसिया, मनोज चौरसिया, इजहार अहमद ,आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS