6 करोड़ का घोटाला 3 बैंक कमर्चारियों सहित 100 से ज्यादा आरोपी प्रबंधन ने की दूसरी F.I.R. की मांग
स्टेड डेस्क- छिंदवाड़ा...! यह नाम हमेशा सुर्खियों में रहा है... कभी मध्यप्रदेश में मॉडल जिले के रूप में... तो कभी राजनीतिक हलचल को लेकर। लेकिन मध्यप्रदेश के मॉडल जिला एक बैंक घोटाले को लेकर भी सुर्खी बटोर रहा है...घोटाला लाख- 50 लाख का नहीं, बल्कि पूरे 6 करोड़ से ज्यादा का है... जिसमें अब तक 100 से ज्यादा आरोपी बनाए जाने की मांग सामने आई है। गौर हो कि यह घोटाला पूर्व में दो करोड़ तक सीमित था, जिसमें तीन लोग आरोपी बनाए गए थे जो आज भी सीखचों के पीछे पड़े हुए हैं... लेकिन जैसे-जैसे इसकी परतें खुल रही है वैसे वैसे राशि का आंकड़ा बढ़ते हुए 6 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है...
आपको बता दें कि इस गंभीर मामले में बैंक के कुछ अन्य कर्मचारी भी संदेह के घेरे में हैं... निश्चित ही पुलिस की जांच में और भी कर्मियों का इस मामले में लिप्त होने का खुलासा संभवतः हो सकता है...
COMMENTS