थाना प्रभारी महादेव नगोतिया ने बांटी किराना किट
सिवनी आज संकट की घड़ी में कोरो ना काल कोरोना जैसी महामारी पूरे देश में इस तरह फैली है जिसका कोई तोड़ नहीं ऐसे में बहुत से परिवार असहाय हो गए हैं जिनका कोई सहारा नहीं रहा इसी तरह इस कोरोना महामारी की समस्या में बहुत सी सोसाइटी समाजसेवी संस्थाएं राजनीतिक दल सक्षम परिवार ने अपनी अपनी ओर से इन परिवारों के लिए जो बना वह किया आज सिवनी कोतवाली थाना निरीक्षक श्री महादेव नागोतिया के द्वारा एवं उनकी टीम के द्वारा शास्त्री वार्ड में किराना की किट बाँटी गई महादेव नागोतिया के द्वारा पूर्व में भी एवं साथ उनकी टीम के द्वारा अनेकों ऐसे कार्य किए गए जिनकी जितनी सराहना की जाए वह कम है शास्त्री वार्ड पार्षद अलकेश रजक , युवराज सिंह राहंगडाले , महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा , मनोज गौतम मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा भाजपा , राकेश मालवीय नगर अध्यक्ष जनसमस्या निवारण संस्थान , ने मोहहले में सामग्री वितरण में कोतवाली स्टाफ का सहयोग किया इसी प्रकार समस्त नगर में कोतवाली थाना प्रभारी सिवनी द्वारा समस्त नगर में किराना किट का वितरण करवाया जा रहा हे जिसमें वाहन चालक इरफान खान की अहम भूमिका निभा रहे है ।
COMMENTS