लाँकडाउन का फायदा उठाकर महंगे दामों में सामग्री बेच रहे व्यापारी, जमकर चल रही कालाबाजारी.
जिले में महामारी के संक्रमण के बीच गणेशगंज नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किराना व्यापारियों द्वारा मनमानी रेट पर किराना सामग्री बेचने का सिलसिला जारी है। जबकि कलेक्टर द्वारा दिया गया आदेश में किराना व्यापारियों को होम डिलीवरी के द्वारा घर घर सामान पहुंचाने की बात कही गई थी जो कि इन दिनों सिर्फ कागजों में ही सीमटी दिखा रही है जानकारी के मुताबिक की नगर के मुख्य बाजार मैं आसपास एवं क्षेत्र के लोग आते हैं बस स्टैंड की और किराना व्यापारियों द्वारा आधी शटर खोलकर लगातार सामग्री बेची जा रही है। इसी बीच लोगों की शिकायत आ रही है कि किराना व्यवसायी ढेड़ गुना. रेट बढ़कर सामान बेच रहे हैं।
बताते है कि. किराना व्यापारियों द्वारा खाद्य तेल शक्कर एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियों पर भी लोगों से लहंगे. रेट वसूले जा रहे हैं। सोयाबीन तेल के लिए जहां 150 से 160 रुपया व्यापारियों द्वारा लिया जा रहा है वही सरसों तेल 170 से 180 रुपया लीटर बेचा जा रहा है शक्कर के भी अलग-अलग दुकानों में अलग-अलग रेटो पर बिक रही है ।तो दूसरी ओर कई सामानों को एम आर पी से भी अधिक दामों पर बेचा जा रहा है ।बेतहासा.मेंहगाई. महामारी के संकट के बीच गणेशगंज क्षेत्र की जनता कराह रही है। इस वक्त लोगों के काम काज बंद पढ़े हुए हैं ऐसे में किराना व्यापारियों द्वारा की जा रही लूट से क्षेत्र की जनता त्रस्त है।
गणेशगंज क्षेत्र मैं कालाबाजारी और बढ़ती महंगाई के बीच अब प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं नागरिकों द्वारा जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से कहा गया है कि इस कठिन दौर में जनता से हो रही बेतहासा लूट पर लगाम लगाई जाए एवं खाध सामग्रीयों रेट तय हो एवं. कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही की जाए।
सी,,एल..कमलेशिया की रिपोर्ट
COMMENTS