आज दिनांक को नमो कोविड सेंटर, बरघाट में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार जी ने आगमन पर
सी.ओ.,
पुलिस विभाग से एस.डी.ओ.पी., स्वास्थ्य विभाग बी.एम.ओ. के साथ बैठक कर
समस्त व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया तथा जो भी कमियां वर्तमान समय में नजर
आई उसे पूर्ण करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की साथ ही श्री वैभव पवार
जी के द्वारा कलेक्टर महोदय से फोन के माध्यम से चर्चा की गयी तथा कलेक्टर
महोदय के द्वारा भी समस्त कमियों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। श्री
वैभव पवार जी के साथ विवेक बिसेन जी, राम पटले जी, रितेश सूर्यवंशी जी भी
उपस्थित थे श्री पवार ने नगर के समस्त नागरिकों के साथ विशेषकर युवा
साथियों का आव्हान किया की ज्यादा से ज्यादा इस सेंटर में अपना योगदान व
सलाह प्रदान कर इस व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा
करे। कल दिनांक 5/05/21 को प्रभारी मंत्री श्री रामकिशोर कावरे जी नमो
कोविड सेंटर का निरिक्षण करने तथा यदि कुछ परेशानियां हो तो उन्हें संज्ञान
में लेने हेतु बैठक करेंगे। साथ ही कल नगर के सुप्रसिद्ध बिल्डर श्री मोहन
परोहा जी भी अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर प्राथमिक आवश्यकताओं की व्यवस्था
में सहयो
ग प्रदान करेंगे।
ग प्रदान करेंगे।
आज दिनांक 4/5/21 को SMSL
समिति के अंतर्गत "बरघाट सेवा" के सदस्यों जितेन्द्र कुशवाहा, अलोक जैन,
विपिन सूर्यवंशी, दीपक कुशवाहा, विकास जैन, आरिफ खान, फॆजान खान व भोला
प्रजापति के द्वारा 6 पी.पी.ई. कीट, 10 लीटर सेनेटाईजर, 9 प्रीमिमय हैण्ड
ग्लब्स, 90 मास्क कोविड सेंटर में सहयोग के रुप में प्रदान किये गये, विदित
हो की इस समिति द्वारा विगत कुछ दिनों से नगर बरघाट में लगभग 350 परिवारों
तक राशन व सब्जी पहुंचाने का कार्य किया जा चुका है एवं प्रतिदिन यह कार्य
प्रारंभ हैं।
COMMENTS