आसमानी बिजली गिरने से युवक की मौत
केवलारी/ केवलारी से सिवनी रोड में समीपस्थ ग्राम हरवंशपुरी निवासी श्याम यादव के पुत्र हिमांशु उम्र 18 वर्ष, लगभग दोपहर के तीन बज रहे थे , उसी समय मौसम की बेरुखी के चलते तेज हवाओं के साथ जोरदार गर्जना हो रही थी उसी समय हिमांशु चरने गई अपनी गाय को बांधकर अंदर जा ही रहा था कि जोरदार गर्जना के साथ हिमांशु के ऊपर आसमानी बिजली गिर गई जिससे हिमांशु बुरी तरह झुलस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हिमांशु को घर के सामने पड़ा देख उसके पिता श्याम यादव व पड़ोसियों द्वारा तत्काल केवलारी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया । पुलिस थाना केवलारी द्वारा मर्गकायम कर विवेचना में लिया गया तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
COMMENTS