नगर के व्यापारियों के साथ पुलिस कर रही भेदभाव की कार्यवाही: आखिर क्यों ? बना चर्चा का विषय।
- कस्बा इंचार्ज के सह पर खुल रही है दुकाने ,नही कराया जा रहा लॉक डाउन का अनुपालन।
- कुछ व्यापारियों को पूरी पूरी छूट दी जा रही है तथा नगर के ही कुछ व्यापारियों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन ( Complete lockdown for merchants ) पालन कराए जा रहे हैं।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर में कोरोना कर्फ्यू लॉक डाउन का अनुपालन ( Corona curfew lock down compliance ) सही ढंग से न कराने की वजह से पुलिस की चारो तरफ थू थू हो रही है ( The police is thrashing all around ), और चर्चा का विषय बना हुआ है मड़ियाहूं पुलिस ( Madihu Police ) इस मामले में बिल्कुल असफल साबित हो रही है जिसकी चर्चा नगर में सर्वत्र हो रही है , मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान ( During lockdown ) जहां पर संपूर्ण लक डाउन लगाने का आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) के अनुसार समस्त मंडलायुक्त , जिलाधिकारियों, को यह निर्देशित किया गया है कि इस कोरोना संक्रमण की महामारी की चैन को तोड़ने के लिए संपूर्ण बंदी ( Entire detainee to break the chain of the corona infection epidemic ) सफल कराई जाए मात्र आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सभी दुकाने पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी ।
मडियाहू पुलिस का अलग ही नियम कानून है ( Madiyahu police has a different rule of law. ) यहां पर कोतवाल अलग ढंग से पेश आते हैं , वहीं पर आजकल सुर्खियों में कस्बा इंचार्ज इस समय अपने वर्दी की धौंस व्यापारियों से जमाते हुए जो व्यापारी अपनी दुकान की शटर बंद करके बैठा है । उसका भी चालान काट दे रहे हैं और उन्हीं के सह पर जो व्यापारी इनकी विधिवत पूजा-अर्चना ( Duly worshiped ) करता है और चढ़ावा चढ़ता है उसकी दुकान दिन में सुबह से लेकर शाम तक खुली रहती हैं, ग्राहकों की भीड़ उनकी दुकानों में लगी रहेगी, जिनके दुकानों के सामने लगभग मोटरसाइकिल खड़ी रहती है, लेकिन ऐसे कस्बा इंचार्ज की निगाह ( Town incharge ) या कोतवाल की उस व्यापारी पर नहीं पड़ेगी सिर्फ जो मध्यमवर्ग और छोटे व्यापारी हैं जो बड़े व्यापारियों को देखकर अपने प्रतिष्ठान खोल कर अपनी रोजी रोजगार चलाना चाहते हैं उनके ऊपर शिकंजा कसा जाता है ऐसा भेदभाव क्यों ? स्थानीय व्यापारी तथा लोग यह जानना चाहते है कि ऐसा क्यों किया जा रहा है यदि संपूर्ण रूप से बंदी ( Fully captive )कराई जाए तो एक तरफ से चाहे वह छोटा व्यापारी हो या बड़ा सब की दुकानें बंद हो। ( Small shops or big shops should be closed. ) परंतु मड़ियाहूं पुलिस ऐसा नहीं कर रही है सिर्फ उनके चहेते चिन्हित लोगों की दुकाने सुबह से लेकर शाम तक खुली रहेगी वह व्यापारी पुलिस के सह पर अच्छी गाढ़ी कमाई कर रहा है, सारे नियम कानून पुलिस ने ताक पर रखकर अपनी जेब गर्म करने के लालच में पुलिस के सह पर कुछ दुकानदार चांदी काट रहे हैं उन्हें किसी प्रशासन की परवाह नहीं है ( Administration does not care )। इस संबंध में कोतवाल के सरकारी नंबर पर जानकारी लेनी चाही तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ उसके बाद क्षेत्राधिकारी संत कुमार उपाध्याय से इस संबंध में वार्तालाप की गई तो उन्होंने कहा कि हमने कस्बा इंचार्ज को तत्काल हटा दिया है दूसरे कस्बा इंचार्ज को लगाया गया हैं और किसी भी हालत में कोई भी लॉक डाउन का उल्लंघन करता पाया जाएगा ( Anyone found violating the lock down ) तो उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी ( Strong action will be taken ) और समस्त दुकाने सुबह से लेकर शाम तक जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक बंद रहेंगी।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS