Covid-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र लॉकडाउन ( Maharashtra Lockdown ) 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।
बुधवार को कैबिनेट की बैठक ( Cabinet meeting )के बाद यह निर्णय लिया गया है। कि Lockdown को आगे बढ़ाना ही उचित है . वहीं 18 प्लस युवाओं को टीकाकरण ( Vaccination ) भी फिलहाल स्थगित कर दिया है।
कैबिनेट की बैठक ( Cabinet meeting )के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि टीके की कमी के कारण 18-44 साल के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण स्थगित ( Vaccination postponed ) कर दिया गया है। इस आयु समूह के लिए राज्य सरकार ( state government ) द्वारा खरीदी गई सभी खुराक अब 45+ श्रेणी के लिए दी जाएंगी।
महाराष्ट्र लॉकडाउन ( Maharashtra Lockdown ) का असर साफ दिख रहा है। मुंबई सहित महाराष्ट्र के पिछले दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये पता चलता है कि कोरोना ग्राफ ( Corona graph ) धीरे-धीरे कम हो रहा है।
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र ( Maharashtra )में 40 हजार के आसपास ही केस मिले हैं। हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना से मौत बदस्तूर ( Death due to corona in Maharashtra ) जारी है।
वहीं पुरे भारत में Corona Virus के नए मरीजों में भी बदलाव है 365000 Case मिले है ।
COMMENTS