जाम से निजात दिलाने के बजाय समस्या का कारण बनी मड़ियाहूं पुलिस ।
जौनपुर (मड़ियाहूं) नगर में जाम की समस्या से जनमानस तो वैसे ही परेशान रहती है इन दिनों यातायात जाम में परेशानी ( Traffic jam trouble ) का कारण मड़ियाहूं पुलिस ने बढ़ा दिया है कोतवाली परिसर में जगह न होने के कारण मड़ियाहूं कोतवाली ( Mariahu Kotwali ) गेट पर व गांधी तिराहे गांधी जी के मूर्ति के ठीक सामने दुर्घटना कर आई ट्रक खड़ी कर दी गई है। जिससे जाम की समस्या नगर में और बढ़ गई है।
पुलिस के सह पर मनबढ़ ऑटो चालक जौनपुर पड़ाव ( Auto driver jaunpur halt ) ,मछली शहर पड़ाव ,जलालपुर पड़ाव कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर है ।
[post_ads]
COMMENTS