राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है.
दिल्ली में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. हालात बहुत बेकाबू होते जा रहे हैं.
दिल्ली में 16 अप्रैल से वीकेंड कर्फ्यू लागू होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Chief Minister Arvind Kejriwal ) ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू ( Weekend Curfew in Delhi )लगाने का फैसला लिया है.
कोविड-19 मामलों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि ( Alarming growth )के बीच अस्पतालों की स्थिति भी बदहाल हो चली है. दिल्ली के कुछ अस्पतालों में बेड्स की कमी है तो कुछ में ऑक्सीजन सिलेंडर ( Oxygen cylinder ) नहीं मिल रहे हैं.
[post_ads]
दिल्ली सरकार ने एलान किया है कि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे।( Will give curfew pass to the people. ). मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सिनेमा हॉल 30% क्षमता पर चल सकते हैं।
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ( Weekend curfew is being imposed to break the corona infection chain. ) इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कमी को लेकर चल रही खबरों का भी खंडन किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है ( There is no shortage of beds in hospitals )। दिल्ली में अभी 5,000 से ज़्यादा बेड खाली हैं।
उन्होंने कहा कि एक साप्ताहिक बाज़ार को एक दिन में और एक ज़ोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी। साप्ताहिक बाज़ार में ज़्यादा भीड़ ना हो ( Weekly market should not be crowded ) इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
रेस्टोरेंट में अब बैठ कर खाने की इजाजत नहीं होगी ( Will not be allowed to eat ), केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी।
दिल्ली में कल से लागू होगा वीकेंड कर्फ्यू .
शादी समारोह के लिए लोगों को छूट दी गई है. शादी के लिए कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे. ( Curfew passes will be issued ).
मॉल, जिम, स्पा ऑडिटोरियम बंद रहेंगे.
सिनेमा हॉल 30 फीसद क्षमता पर चलेंगे.
रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत ( Allowed to sit and eat ) नहीं होगी.
श्मशान घाट के बाहर अंतिम संस्कार के लिए भी लाइनें दिखाई पड़ रही हैं. दिल्ली में कोरोना से हाहाकार मचा ( There was an outcry from Corona in Delhi ) के बीच अब पाबंदियों को सख्त किया जा सकता है.
COMMENTS