कोरोना कर्फ्यू में पुलिस ने बढ़ाई सख़्ती 8 व्यक्तियों को भेजा जेल एवं दो व्यापारियों पर किए गए कर्फ्यू उल्लंघन के मामले दर्ज
हिमांशु बजाज खुरई,
प्रदेश एवं जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लगातार आदेश निर्देश जारी कर लोगों को कोरोना गाइडलाइन के प्रति जागरूक किया जा रहा है फिर भी आम नागरिकों में इसके प्रति उदासीनता को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए खुरई शहरी पुलिस द्वारा अब सख़्ती का रुख अपनाया गया है रविवार को खुरई शहर के अलग-अलग स्थानों पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना आवश्यक कारण के,बिना मास्क के घूमते पाए गए करीबन 8 लोगों जुझार सिंह,रामवीर सिंह दांगी, अजय सिंह अहिरवार, प्रशांत कुमार, राजकुमार, रोहित, राजेंद्र अहिरवार, दुर्गा प्रसाद कुर्मी, हाकम अहिरवार को धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीं करते हुए पुलिस प्रशासन ने जेल भेजा।
वही दो व्यापारियों द्वारा कोरॉना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकानें संचालित किए जाने के कारण उनके विरुद्ध धारा 188 भारतीय दंड संहिता के तहत मामले पंजीबद्ध किए गए इस कार्यवाहीं का मुख्य उद्देश्य कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी रूप से लागू करना है आम नागरिकों एवं अति आवश्यक कार्य से आवागमन कर रहे नागरिकों को परेशान करना इसका कतई उद्देश्य नहीं है ।इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी थाना खुरई शहर श्री अनूप सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक श्री सत्येंद्र सिंह भदोरिया, उप निरीक्षक मुकेश जाटव, प्रधान आरक्षक अखिलेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक देवेंद्र बागरी एवं अन्य पुलिस स्टाफ की रही।
COMMENTS