आरोपी पलाश मजूमदार पिता मनभजन मजूमदार उम्र 42 वर्ष निवासी पिव्ही 32 रामकृष्णपुर के कब्जे से 30 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद ( Illegal Mahua liquor recovered ) होने पर थाना पखांजूर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार ( Accused arrested ) किया गया, आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत ( Under Chhattisgarh Excise Act ) कार्यवाही किया गया है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि पखांजूर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से ( Through informant ) सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी पलाश मजूमदार नायबाज़ार में चाय नास्ता के ठेले(होटल) में महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है पखांजूर पुलिस द्वारा ( By Pakhanjur Police ) सूचना की तस्दीक के दौरान आरोपी पलाश मजूमदार के चाय नास्ते के ठेले होटल में एक प्लस्टिक के जरकिन ( Through plastic )में 30 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखना पाये जाने पर आरोपी पलास मजूमदार से उक्त 30 लीटर शराब जप्त कर आरोपी पलाश मजूमदार को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 01/04/21 को जेल दाखिल किया गया। थाना पखांजूर की कार्यवाही।
पल्लव मण्डल पखांजूर
COMMENTS