अलवर महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना का दिन माना जाता है. इसी तरह मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाती है. शिवरात्रि का मुख्य पर्व साल में दो बार व्यापक रुप से मनाया जाता है.
एक फाल्गुन के महीने में तो दूसरा श्रावण मास में. फाल्गुन के महीने की शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है. महाशिवरात्रि के दिन लोग व्रत रखते हैं और पूरे विधि विधान से शंकर भगवान की पूजा करते हैं.मेला कमेटी अध्यक्ष गिर्राज यादव जी ने बताया हर साल की भांति नरेड़ा मंदिर शाजापुर अलवर में मेला का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों एवं महिलाओं ने मेला का लुप्त उठाया मेले में मनोरंजन के लिए कुश्ती का आयोजन होता है जीतने वाले को ₹11000 इनाम दिया जाता है आज की जीत रोहतक अकैडमी के नाम रही पुलिस थाना का पूरा सहयोग मिलता है मेला कमेटी उपाध्यक्ष विरेंद्र चौहान कोषाध्यक्ष मुकेश सचिव नाहर सिंह चौहान की अध्यक्षता में होता है.
जगमाल सिहँ
COMMENTS