बदमाशों का बढा आतंक मोबाइल व दस हजार रुपये लूटकर फरार।
जौनपुर (मड़ियाहूं) मुंबई से कमाकर घर वापस लौट रहे युवक से मदद के नाम पर बाइक सवार युवकों ने उससे मोबाइल व दस हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। भुक्तभोगी के अनुसार सनी गौतम पुत्र विनोद जैसवार निवासी फूलपुर रविवार को मुंबई से आने वाली ट्रेन बांद्रा गाजीपुर एक्सप्रेस से सुबह 5 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उतर कर घर जाने के लिए भगत सिंह तिराहे के पास वाहन का इंतजार कर रहा था तभी पल्सर बाइक से दो युवक पहुंचे और कहने लगे मैं तुम्हें पहचानता हूं मुझे रसैना तक जाना है तुम्हें वहां तक छोड़ देंगे तुम आगे अपने घर चले जाना। मैं ना-नुकुर करता रहा पर वह लोग मुझे बैठा लिये और पाली बाजार स्थित ईंट भठ्ठे के पास बाइक सवार युवकों ने मुझे मारपीट कर धकेल दिया और मेरा दो बैग लेकर फरार हो गए। जिसमें मेरा 10 हजार एक मोबाइल था। मैंने दूसरे के मोबाइल से अपने घरवालों को सूचना दिया और घरवालों के साथ कोतवाली आकर तहरीर दे रहा हूं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS