बीज भंडार की दुकान में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग।
(1)- लाखों का माल जलकर खाक।
(2)- अग्निशमन के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के वाराणसी रोड पर स्थित दिलावरपुर रेलवे क्रॉसिंग ( Dilawarpur Railway Crossing )के पास द्वारिका बीज भंडार की दुकान में आज दोपहर लगभग 1:30 बजे विद्युत शार्ट सर्किट ( Electrical short circuit ) से आग लग जाने से उसमें रखा लगभग लाखों का जामा सामान जलकर राख हो गया सूचना पाकर मोहल्ले वासियोंं ( Residents ) के की भीड़ मौके पर जुट गई और आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा लेकिन आग पर काबू ना होने से फायर ब्रिगेड ( fire brigade )को सूचना दी गई जिस पर अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर भरसक प्रयास करता रहा लगभग 1 घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया तब तक लगभग लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया बताया जाता है कि बीज की दुकान में कीटनाशक रासायनिक युक्त दवाइयां ( Pesticides containing chemical drugs ) रखी गई थी जिसकी वजह से आग ने तूल पकड़ लिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्ट
COMMENTS