अपने निजि दौरे पर धनौल्टी पहुँची महामहिम राज्यपाल धनौल्टी को बताया बेहत खूबसूरत
अपने निजी दौरे पर पर्यटन नगरी धनौल्टी पहुंची उत्तराखंड की महामिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य धनोल्टी की खूबसूरत वादियों की कायल हो गईं। बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शनिवार को दोपहर करीब 2:20बजे टिहरी जनपद के पर्यटन नगरी धनोल्टी पहुँची धनौल्टी पहुँची चारो ओर बर्फ से ढकी सुन्दर पहाड़िया, और आपपास फैली बर्फ की चादर को देख राज्यपाल ने कहा कि धनोल्टी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है इसकी खूबसूरती ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
शनिवार को दोपहर 2:30 बजे के करीब राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का काफिला धनोल्टी पहुंचा। यहां का नजारा देखकर वह काफी खुश नजर आई। उन्होंने इको पार्क, धनोल्टी बाजार में पड़ी बर्फ को निहारा। धनोल्टी के बाद राज्यपाल का काफिला महिंद्रा क्लब कणाताल की ओर निकला लेकिन चंबा-मसूरी 707A हाईवे पर भारी जमी भारी बर्फ व पाला जमने के बाद फिसलन होने के कारण बटवालधार से आगे नहीं जा पाईं। उन्होंने कुछ क्षण धनोल्टी स्थित वन विभाग के अतिथि गृह में रूककर उन्होंने लोगों से मौसम, सेब, फलोत्पादन की जाजनकारी ली। इसके बाद वह जलपान कर वापस देहरादून रवाना हुईं। इस मौके पर एसडीएम रविंद्र जुंवाठा, थानाध्यक्ष थत्यूड़ संजीत कुमार, चौकी प्रभारी जोगिंदर यादव, राजस्व उप निरीक्षक विशाल सिंह असवाल आदि मौजूद थे।
COMMENTS