जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर में पड़ती पंचायत सुनाहरा के गांव खडलोह से 32 साल के युवक विजय कुमार का शव
जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमवार को थाना फतेहपुर में दर्ज करवाई गई थी। लापता युवक का शव घर के करीब दो किलोमीटर जंगल में लटका हुआ मिला।
विजय सोमवार को करीब दोपहर करीब 3 बजे घर से जंगल में घास लेने के लिए गया था, लेकिन फिर वापिस घर नहीं लाैटा। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना फतेहपुर में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है, तथा पोस्टमार्टम के लिए शव नुरपूर भेजा जाएगा। मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है, लेकिन पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।
प्रगति मीडिया सहयोगी के साथ जतिन कुमार की रिपोर्ट
खबर देने के लिए सम्पर्क करें निचे दिये गए नम्बर पर
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958, 8278742426, 8580900608
आप हमें व्हाट्सप्प भी कर सकते है।
COMMENTS