तहसील कोटकासिम ग्राम धीरधोखा (तिगांवा)में18/2/21 बाबा भोमिया मंदिर पर कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भगवत कथा का शुभारंभ माता बहनों को कलश यात्रा भ्रमण कर आयोजन का शुभारंभ किया .
शोभा यात्रा के बाद पंचवेदी पूजन मैं भवानी सिंह रामवीर सिंह हनुमान सिंह कान सिंह मन्नू सिंह पूरण सोनी राजवीर सिंह एवं समस्त ग्रामवासी भी उपस्थित रहे महाराज सुखदेव शरण ने सर्वप्रथम बताया सुबह जल्दी उठकर पूजा पाठ माता पिता का आशीर्वाद श्रद्धा अनुसार दान पुण्य करना हर मानव को अच्छे कर्म करना चाहिए भगवान को प्रसन्न करनेके लिए ध्यान जरूरी है सच्चे मन से जो भक्ति भावना करता है पापों से मुक्त हो जाता है 24 तारीख को भागवत कथा समापन करेंगे 25 तारीख को भंडारे का आयोजन होगा
Jagmal singh
COMMENTS