शराब पीकर हुडदंग मचाने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज, एक फरार
संसारपुर टैरेस जतिन कुमार - थाना देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत देर शाम पंजाब के तीन युवकों पर शराब पीकर हुडदंग मचाने व पुलिस से उलझने पर मामला दर्ज किया गया ।
जानकारी के अनुसार देर शाम जब पुलिस इंचार्ज ए. एस. आई संजीव कुमार ने अपनी टीम सहित नाका लगा रखा था तो पंजाब के युवक हुडदंग मचाते हुये वहां पर आ पहुंचे । पुलिस के समझाने पर युवक पुलिस से ही उलझने लगे जिसपर संसारपुर टैरेस पुलिस ने तीनों युवकों अंकुर शर्मा , चन्दर शर्मा व गगन शर्मा पर शराब पीकर हुडदंग मचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया । वहीं दो को पुलिस ने पकड लिया व इस दौरान उनका एक साथी मौके से फरार हो गया । चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि तीन आरोपियों पर हुडदंग मचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है व उनसे एक मोटरसाइकिल भी कब्जे में लिया गया है। और आगामी कार्यवाही शुरू करदी भविष्य मे ऐसे शरारती तत्व ऐसे हुड़दंग ना मचाएं इसकेलिए हर रोज पुलिस टीम संसारपुर टेरस की श्री संजीव कुमार ए एस आई चौकी प्रभारी पूरे इलाके की हर रोज गशत दल के साथ चेकिंग करते रहते हैप्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
अपनी खबर देने के लिए आप प्रगति मीडिया से निचे दिये गए नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।
संपर्क सूत्र :-(मो /न :)9816907313, 8360921958
COMMENTS