बिलासपुर:- जिला बिलासपुर में गायकों की कमी नहीं है लेकिन अपने दम पर अपना नाम बनाने वाली सिंगर मोना शर्मा का आज दिनांक 28 जनवरी 2021को एक और गाना रिलीज हुआ।इस गाने को संगीत दिया है अजय भट्ट जी ने और निर्माता है प्रेम कुमार सिमर जी ने।गाने की शूटिंग बिलासपुर के धौलरा मंदिर में हुई है इस गाने की वीडियो साहिल वर्मा प्रोडक्शन के द्वारा हुई है।सिंगर मोना शर्मा जी ने प्रगति मीडिया से खास मुलाकात में यह बताया है कि उन्हें गाने शौक बचपन से था लेकिन अपने मकसद को अंजाम नहीं दे पा रही रही थी लेकिन आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई।उन्हें गायिकी करते लगभग चार साल हुए लेकिन इस छोटे से समय में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जिस को हासिल कर पाना एक आम सिंगर की बात नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस गाने के पीछे उनके पिता जी की आखिरी यादें जुड़ी है। सिंगर मोना शर्मा जी का कहना है कि जिला बिलासपुर में वह एक नौकरी भी कर रही है साथ में गायिकी के काम को भी करती है जो कि एक आम आदमी के बस की बात नहीं है।इसलिए उनकी काबलियत को देखते हुए उन्हें हिमाचल कला मंच के द्वारा उन्हें चार बार समान्नित किया गया है।मोना शर्मा जी का कहना है कि वह हर किस्म के गाने गाती है और प्रगति मीडिया उनके इस हुनर को सलाम करती है।
प्रगति हिमाचल टीवी।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
COMMENTS