पखांजुर- अंतागढ़ विधानसभा भाजपा के वरिष्ठ नेता संगठन में जिलापदाधिकारी वर्तमान अंतागढ़ विधानसभा के नगरपंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग द्वारा पखांजुर अस्पताल का दौरा किया गया जहाँ क्षेत्र के भर्ती मरीजों से उनका हालचाल पूछा गया,
अस्पताल में लोगो से बातचीत की गई जहाँ लोगो द्वारा अपनी तकलीफ़ बताते हुए बताया गया कि अस्पताल में एक ब्लडबैंक की अत्यंत आवश्यकता है । क्षेत्र में दुर्घटनाओं से घायल लोगो को गर्ववती महिलाओं को अचानक खून की आवश्यकता पड़ने पर बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिस वज़ह से पखांजुर अस्पताल में ब्लडबैंक की आवश्यकता है,वही राधेलाल नाग द्वारा बताया गया कि हमारे क्षेत्र के लोगों की मांग जायज है हम जल्द से जल्द इसकी मांग कर पखांजुर क्षेत्र में ब्लडबैंक की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे,राधेलाल को अपने बीच पाकर क्षेत्र के लोगो मे बहुत ख़ुशी देखी गई,
[post_ads]
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
अपने प्रदेश कि खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रगति मीडिया के नीचे दिए गए Link पर Click करें.
www.pragatimedia.org
अपनी कोई जानकारी या अपने प्रदेश कि कोई खबर देने के लिए संपर्क कर सकते है ।
9406404179
या आपको जिस नंबर से whatsapp आया है उस पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।
खबर को अपने साथियों के साथ Whatsapp या Social media पर Share करें .
COMMENTS