*पंचायत समिति बार्ड देहुरिधार को आदर्श बार्ड बनाना मेरा लक्ष्य*
आदरणीय मतदाताओं प्रणाम,
तीन पंचायतों (देहुरिधार, गाड़ापारली व शैंशर) के बीडीसी बार्ड देहुरिधार को दशकों से अनेकों उम्मीदवारों ने अपने विकास कार्यों से संजोया है जिसमें उन मेहनती सदस्यों के साथ-साथ आप मतदाताओं का भी अतुलनीय योगदान रहा है । वहीं अब अगले पांच वर्षों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए मैं महेंद्र पालसरा भी BDC पद के लिए आपका आशीर्वाद चाहता हूँ । साथियो मैं इस पद के लिए एक सपने की बजह से तैयार हुआ हूँ और *मेरा सपना है देहुरिधार बार्ड को आदर्श BDC बार्ड* बनाना । और इस सपने को पूरा करने के लिए आप सभी मतदाताओं का आशीर्वाद ज़रूरी है साथ ही आप सभी का जागरूक होना ।
आप सभी भली-भांति मेरे कार्यों और मेरी समाजसेवा तथा मानवता भाव से परिचित है । दिन हो या रात लेकिन समाजसेवा के लिए मैंने कभी कोई स्वार्थ, समय, स्थान या व्यक्ति का छोटा या बड़ा होना नहीं देखा ।
मैं चाहूंगा कि आप एक बार मुझे यह मौका ज़रूर दें कि मैं अपने BDC बार्ड को आदर्श बार्ड बनाऊं और जहां तक इस बार्ड की समस्याएं हैं तो वे अनगिनत है । बार्ड में बहुत से ऐसे गांव है जिनमें न तो सड़क है,न बिजली ही और पेयजल और स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सेवाएं भी न के बराबर है । इन सभी गांवों के विकास के लिए मैं एक विज़न को लेकर चला हूँ और आपके सहयोग से अवश्य पूरा कर सकता हूँ ।
*आपका शुभचिंतक एवं कृपाभिलाशी*
महेंद्र पालसरा
गांव तुंग, देहुरिधार ।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।
COMMENTS