जेष्टा वार्ड से भलान की डोलमा देवी हो सकती है कांग्रेस समर्थित जिला परिषद उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी में टिकट के लिए किया आवेदन
सैंज,05 दिसम्बर 2020
पंचायत चुनाव लड़ने की हसरत पाले लोग रोस्टर जारी होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं कयास लगाए जा रहे हैं कि एक सप्ताह बाद रोस्टर फाइनल भी हो सकता है । सम्भावित रोस्टर के मुताबिक पहले ही उमीदवार तैयारियां शुरू कर चुनाव लड़ने के दावे जता रहे हैं।
भलान पंचायत की डोलमा देवी ने भी जेष्टा वार्ड से जिला परिषद का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तथा उन्होंने इसके लिए कॉन्ग्रेस पार्टी से टिकट के लिए भी आवेदन कर लिया है। डोलमा देवी ने बताया कि उन्होंने समाज सेवा के लिए राजनीतिक क्षेत्र को चुना है। शांत एवं हंसमुख व्यक्तित्व की धनी एवं सामाजिक सेवा के भाव में कार्य कर रहीडोलमा देवी ग्राम पंचायत भलान के तीन बार प्रधान रहे टीकम राम पहाड़िया की धर्मपत्नी है और उन्होंने ग्राम पंचायत मैं विभिन्न विकास कार्य करवा कर जनता के बीच अच्छी पैठ बनाई है तथा कई मुद्दों को लेकर जनता के साथ संघर्ष किया है । पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर जिला कांग्रेस के सदस्य अमर ठाकुर ,पूर्व प्रधान डेहर सिंह, तलाड़ा , भलान, देवगढ़ गोही के तेजस्वी नेगी, सोभ राम, चेत राम, मोहन लाल भीमी राम का कहना है कि डोलमा देवी सशक्त उम्मीदवार है उनके पति टीकम राम द्वारा 15 सालों तक प्रधान रहते हुए जो विकास कार्य किये है उसके प्रति अपना फर्ज अदा कर लोग इन्हें भरपूर समर्थन देंगे। टीकम राम पूर्व में तीन बार ग्राम पंचायत प्रधान रह चुके हैं तथा लोगों के सुख दुख में हमेशा शामिल होते हैं। डोलमा देवी ने बताया कि बे कुल देवता से आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क अभियान में जुट गई है तथा उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से चुनाव लड़ने के लिए जिला परिषद का टिकट मांगा है ।जेष्टा बार्ड महिला आरक्षित होने पर डोलमा देवी को कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार होने के सौ फीसदी समीकरण बनते दिख रहे हैं।
वहीं डोलमा देवी का कहना है कि जन सेवा ही मेरा प्रथम लक्ष्य रहा है तथा जेस्टा बाढ़ की तमाम पंचायतों में मूलभूत सुविधा से कई गांव अभी भी अछूते हैं और सभी पंचायतों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए तथा बिजली पानी तथा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता डोलमा देवी ने बताया की वे जनता के बीच जाकर ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में वोट डालकर अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के इस पर्व को हँसी खुशी मनाने का आग्रह कर रही है तथा जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
COMMENTS