पखांजुर- प्रदेश में धान खरीदी की सुरुवात पर ही कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र में प्रशासनिक अमले कि दौरे तेज़ हो गई, जहाँ परलकोट क्षेत्र में पदस्थ तहशीलदार अपनी टीम के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र से लेकर गांव ,शहर के सभी धान खरीदी केंद्रों में दौरे तेज़ कर दिए और अवैध तरीके से धान खरीदी पर रोक लगाने में जिम्मेदारी निभाते हुये ,सुरुवती दौर पर ही कई बड़ी कार्यवाही कर चुके है, जिसमे आज pv 121 और मटोली धान खरीदी केंद्र के दौरे पर पहुंचे संबंधित अधिकारियों द्वारा कई अनियमितता पाई गई है जिसमे पखांजुर तहशीलदार शेखर मिश्रा द्वारा बताया गया कि प्रशासन ने सुरु से ही धान खरीदी को लेकर सतर्कता बरती और चौकस रही, pv 121 और मटोली धान खरीदी केंद्र में अनियमितता पाई गई है जिसपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी, अब सवाल ये है कि किसानों के हक पर इस प्रकार का डाका और शासन को चुना लगा रहे लोगो पर किस प्रकार की कार्यवाही होती है???
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS