हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी नई अधिसूचना जिसमे 100 से ज्यादा व्यक्तियों के एकजुट होने पर प्रतिबंध लगाया गया है, साथ ही 8वीं से 12वीं कक्षाओं की ऑनलाइन मध्यवर्ती परीक्षाओं जिसमे अभिवावकों के माध्यम से 15 दिसम्बर तक उत्तर पुस्तिकाएं जमा करवाने के निर्देश दिए गए है,
साथ ही आगामी माह में सम्भावित पंचायत व निकाय चुनाव के मद्देनजर व हिमाचल में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर को ध्यान में रखते हुए मास्टर्ज़ गेम्स एसोसिएशन हिमाचल की राज्य इकाई ने जिला इकाइयों से संवाद के उपरांत, आगामी माह 12-13 दिसम्बर 2020 को बिलासपुर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय मास्टर्ज़ गेम्स प्रतियोगिता को आगामी 2 माह यानी फरवरी 2021 तक स्थगित करने का फैसला लिया है।
- इस आशय की सूचना देते हुए संगठन के राज्य महासचिव अधिवक्ता तेजस्वी शर्मा ने कहा कि मास्टर्ज़ गेम्स एसोसिएशन एक संगठित समूह है जो बढ़ती उम्र में भी आमजन को खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वस्थ परिवेश देने का कार्य करता है। हर वर्ष राज्य प्रतियोगिताओं के आयोजन से सैंकड़ो पूर्व खिलाड़ी इस मंच से जहां अपनी प्रतिभा को सुचारू रखते हैं वहीं उदीयमान युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत साबित होते हैं।
जनवरी माह में आगामी गतिविधियों को लेकर बैठक में स्थितियों को ध्यान में रख कर उचित फैसला लिया जाएगा।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS