आशीष रावत मध्यप्रदेश -होशंगाबाद जिले की 118 रेत खदानों का ठेका सबसे ज्यादा बोली पर छत्तीसगढ़ की आरके ट्रांसपाेर्ट कंपनी ने लिया है...
मध्यप्रदेश में सबसे महंगी रेत होशंगाबाद जिले की है। जिले में उपलब्ध रेत की मात्रा के आधार पर प्रत्येक जिले का आरक्षतित सरकारी मूल्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक समूह के लिए आरक्षित मूल्य की 25 प्रतिशत राशि अग्रिम जमा कराए जाने का प्रावधान है। नई खदानें तीन साल के लिए दी जा रही हैं। होशंगाबाद जिले से 110 करोड़ रुपए राजस्व मिलने की उम्मीद थी जो कि दोगुने से ज्यादा रही है। बुधवार को खुले टेंडर में छत्तीसगढ़ की कंपनी आर के ट्रांसपाेर्ट ने जिले की 118 खदानों से 3 साल रेत निकालने का ठेका 262 करोड़ रुपए में लिया है। खनिज विभाग के अनुसार जिले की रेत खदान संचालन के लिए 9 निविदाएं आई थीं। 5 नवंबर काे तकनीकी प्रस्तावों का परीक्षण करने के बाद 11 नवंबर काे वित्तीय प्रस्ताव खोले गए। प्रदेश के सबसे बड़े रेत समूह होशंगाबाद जिले के लिए आरके ट्रांसपाेर्ट कंपनी को ठेका दिया गया है।
विज्ञापन
COMMENTS