काँगड़ा :- चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने बदली चौकी कोटला के भवन की दिशा-दशा।
कोटला : जब कुछ करने का जज्बा हो तो किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल नहीं होता। यही वाकया पुलिस चौकी कोटला में कार्यरत चौकी प्रभारी संजय शर्मा में देखने को मिला। संजय शर्मा ने अपने मात्र 11 माह के कार्यकाल में वर्ष 1927 में खोली गई पुलिस चौकी की दिशा व दशा में काफी सुधार किया है। उन्होंने चौकी भवन को टाइल लगाकर सुंदर व आलीशान बनवाया है तो वहीं खस्ताहालत टॉयलट को भी साफ-स्वच्छ बनवाया है। चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने खनन माफिया, नशा माफिया के खिलाफ सख्ती बरती हुई है व नशा माफिया तथा खनन माफिया में हड़कंप है। पुलिस संबन्धी समस्याओं का निपटारा त्वरित करवाया जाता है। संजय शर्मा के कार्यकाल में कोटला की जनता काफी खुश है। जनता का कहना है कि अगर अधिकारी हो तो संजय शर्मा जैसा हो। हर कोई उनके जज्बे को सलाम करता है ।
फोटो - कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा और पुलिस चौकी कोटला भवन प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए सम्पर्क करें.
9816907313, 8360921958
COMMENTS