आशीष रावत मध्यप्रदेश -दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने रविवार को प्रोटेम स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राहुल लोधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में भाजपा जॉइन कर ली है...
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दमोह विधानसभा से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को रविवार सुबह इस्तीफा दे दिया। इसके 1 घंटे बाद ही वह भाजपा में शामिल हो गए।मंत्री भूपेंद्र सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा जॉइन की। राहुल लोधी के पार्टी छोड़ने की अटकलें पहले से हीं थी। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी उनसे मुलाकात की थी।राहुल बड़ामलहरा से भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह लोधी के चचेरे भाई हैं।
COMMENTS