Kishan Morcha Team ( किसान मोर्चा मंडल ) चंदिया जिला उमरिया के द्वारा दी गई Agricultural reform bill ( कृषि सुधारक बिल ) की जानकारी
कांटेक्ट खेती को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दल यह भ्रम फैला रहे हैं कि किसानों की जमीन छीन ली जाएगी जबकि इस बिल में किसी भी तरह से किसानों की जमीन से कोई लेना देना नहीं है केवल फसल से है. फसल बुवाई के समय किसान और व्यापारी मिलकर मूल्य तय करेंगे और किसान अपनी फसल बेच सकेगा.
किसान मोर्चा मंडल चंदिया जिला उमरिया आज बैठक कर ग्राम कोलारी में कृषि विधेयक एक्ट के बारे में किसान मोर्चा मंडल द्वारा दी गई जानकारी.
किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश यादव द्वारा किसानो संघ बैठक कर कृषि सुधार विधेयक के बारे में किसानों से चर्चा की गई तथा किसानों को बताया गया कि इस बिल के तहत आपको किसी भी तरह से नुकसान नहीं है यह लाभ का धंधा है किसान मोर्चा के इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री किसान मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई.
संवाददाता राकेश , मध्य प्रदेश.
COMMENTS