पखांजुर-कांकेर जिले के पखांजुर क्षेत्र का जहाँ सालों से शासन-प्रशासन के नाक के नीचे से लगातार मवेशियों की तस्करी हो रही है ....जिस पर नही लग पा रहा है अंकुश....दरसल महाराष्ट्र सीमावर्ती इलाका होने की वजह से मवेशी तस्कर बड़ी आसानी से दिन दहाड़े पखांजुर की सड़कों से होते हुए पेनकोड़ो जंगल के रास्ते से होकर मवेशियों को छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र लेकर कत्लखानों में बड़ी आसानी से चंद पैसों की खातिर बेचकर अपनी जेब भर लेते है ....लगातार सालों से पखांजुर क्षेत्र में गौ तस्करी हो रही है । जिन्हें नगरपंचायत का मवेशी बाजार दिया गया है वो खुद मवेशियों के तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है और आज खुलेआम मवेशियों की तस्करी हो रही है...लेकिन शासन प्रशासन इस पर रोक लगाने में नाकाम नजर आ रहे है महज मुखदर्शक बने तमाशा देख रही है जिससे मालूम पड़ता है कि साठगांठ से ये गोरखधंधा फल फूल रहा है...पखांजुर में बुधवार को मवेशियों का साप्ताहिक बाजार लगता है जहाँ मवेशियों की खरीदी बिक्री की जाती है 10% का अबैध कर वसूला जाता है एवं इसी बाजार में महाराष्ट्र से भी कई मवेशियों के दलाल आते है और मवेशियों को खरीदकर ले जाते है और कत्लखानों तक पहुचाते है ....लगातार क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी की खबरे आ रही थी ...जिसके चलते नाराज भाजपा के नेता समाज सेवियों ने मवेशियों की तस्करी को रोकने एवं पशुओं की जान बचाने के लिए खुद से ही बेड़ा उठाया ...जैसे ही भजपा युवा मोर्चा के सदस्यों को मवेशी तस्करी की ख़बर मिली... युवाओं द्वरा जंगल मे जाकर बेजुबान मवेशियों को न सिर्फ छुड़ाया बल्की मवेशी तस्करी करने वाले आरोपी सूरज मजूमदार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर FIR करने की मांग की जबकि कई बड़े नेता तस्करी कर रहे लोगो को बचाने के लिये अपना उपस्थित दर्ज किये मामले की लीपापोती और तस्करी रोक रहे लोगो पर आरोप लगाकर मामले को उछलने पर रोक लगाने की कोशिश की गई जिस पर भाजपा नेता समाज सेवी को खुद को शिकायत दर्ज करवाना पड़ा तस्करी रोक रहे लोगो को चश्मदीद बनना पड़ा तब जा कर पखांजुर पुलिस ने करवाई करते हुए पशु अधिनियम के तहत धारा 4,6 छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिवहन अधि 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ...पर सवाल ये उठता है की आखिर क्षेत्र में ऐसे खुलेआम गौ तस्करी के लिये क्या आम लोगो को सामने आना पड़ेगा आखिर शासन प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नही है क्या ?एक तरफ सरकार गौ न्याय योजना चला रही है...गांव गांव में गोठान बना रही है लाखो खर्च कर रही है ,पशुओं की सुरक्षा की बड़ी बड़ी बाते कर रही है ...लेकिन जमीनी हकीकत और तस्वीरे तो कुछ और ही बया करती, लोगो का कहना है पखांजुर कांजी हाउस से रात को बड़ी गाड़ियों में मवेशियों को लादकर तस्करों को बेचा जाता है? ....आखिरकार इन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे ..? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवजीत कुंडू ने इस मामले में निंदा जताई और कहा कि ऐसे लोगो पर कड़ी से कड़ी सज़ा देती चाहिए ।
बाइट - भाजपा नेता अशिम राय
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS