पखांजुर-कांकेर जिले का परलकोट क्षेत्र जो कि एक कृषि क्षेत्र के नामपर मशहूर हैं जहाँ के 90 फीसदी लोग खेती किसानी कर अपना जीवन बिताते हैं । इस बार क्षेत्र में बारिश की कमी की वज़ह से किसानों को परेशानीयो का सामना करना पड़ा वही दूसरी ओर धान में खाद डालते समय यूरिया की कालाबाज़ारी का किसानों को दोहरा मार झेलनी पड़ रही थी यूरिया निर्धारित दर से अधिक मूल्य में किसानों को खरीदने मजबूर होना पड़ रहा था वही मामले की गंभीरता को देखते हुये जिलाप्रशासन और स्थानीय प्रशासन तहशीलदार शेखर मिश्रा द्वारा यूरिया की कालाबाजारी कर रहे लोगो पर शिकंजा कसने कई बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें तहशीलदार शेखर मिश्रा द्वारा बताया गया कि गाड़ी संदिग्ध लग रही है और जंगल मे गाड़ी को छुपा कर रखा गया था जिसको तहसिलदार और कृषि विभाग की टीम द्वारा रात को 2 बजे 1 ट्रक में 600 बोरी यूरिया जप्त किया गया जिसकी जाँच चल रही है गलत पाए जाने पर लाइसेंस रद्द और गाड़ी राजसात भी किया जा सकता है, लष्मी कृषि केंद्र मथुरा बाज़ार की गाड़ी बताया जा रहा है,
यह उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग के सचिव धनंजय देवांगन तथा जिला कलेक्टर कांकेर के. एल. चौहान दो दिवस के भ्रमण पर कल परलकोट क्षेत्र में थे जिसके दौरान क्षेत्र के किसानों के द्वारा यूरिया की कालाबाज़ारी का मुद्दा उठाया गया था जिस पर कलेक्टर कांकेर के. एल. चौहान ने स्थानीय प्रशासन को कालाबाज़ारियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS