जौनपुर।
उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं का हुआ ट्रांसफर।
मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं कौशलेश मित्र का हस्तांतरण जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश सिंह द्वारा मड़ियाहूं से बदलापुर तहसील पर उसी पद पर करके उपजिलाधिकारी बदलापुर के पद पर कर दिया गया। और जनपद में नए आए हुए पीसीएस अधिकारी संजय मिश्रा को उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं के पद पर नियुक्त किया गया। जिन्होंने देर रात्रि आकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। ज्ञात हो कि कौशलेंश मिश्र का हस्तांतरण 1 माह पूर्व ही 5 अगस्त सन 2020 को राम जन्मभूमि शिलान्यास अयोध्या के समय नगर के एक व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा पटाखा छुड़ाए जाने पर कौशलेश मिश्र द्वारा अपनी उपस्थिति में उनको व उनके बच्चों व पत्नी सहित बेइज्जत किया गया था। जिस कारण से उनका हस्तांतरण होना सुनिश्चित हो गया था। परंतु एन-तेन प्रकार से कौशलेश मिश्र अपना हस्तांतरण स्थगित करवा ले रहे थे । परंतु भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा इस प्रकरण को प्रदेश स्तर पर पहुंचाने के कारण उनका हस्तांतरण देरी रात्रि कर दिया गया। जिससे नगर में जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह के इस आदेश की सराहना की जा रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS