हेडलाइन:- पेड़ पर चढ़ने से किसान की जान बची महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की केलापुर तहसील में आज दिनांक 4/8/2020 को शेर ने किसान पे हमला कर के किसान को ज़ख्मी किया किसान ने धीरज न छोड़कर पेड़ का सहारा लिया और पेड़ पर चढ़ गया
इसलिए किसान की जान बालबाल बची यह घटना शुक्रवार दिन में 12 बजे पाटनबोरी गांव के वासरी खेती परिसर में घटी इसमे किसान सुभाष कायतवार निवासी पाटनबोरी उम्र 36 इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया किसान अपने खेत मे मज़दूरोको साथ लेकर फसल को खत दलवा रहा था कुछ जगह खुद खत की बोरी खंदोपर लेकर दूसरी और जा रहा था खेत मे पहिलेसे ही छुप कर बैठे शेर ने शिकार के लिए किसान पर हमला कर दिया इसमे किसान पैर और हाथो को जख्मी किया किसान ने हिम्मत के साथ पेड़ का सहारा लेते हुए शेर की नजर छुपाकर जान के डर से पेड़ पर चढ़ गया[post_ads]और मजदूर और मित्रो को फोन से खबर दी सभी ने शोर किया और शेर भागना पड़ा ऐसा की जान बची
COMMENTS