जौनपुर।
नवजात शिशु का शव नाले में मिलने से मचा इलाके में हड़कंप।
नेवढ़िया थाना अंतर्गत अढ़नपुर गांव के पास नाले में एक नवजात शिशु का शव फेंका पाया गया। देखने से ऐसा लग रहा था यह शव चार-पांच दिन पूर्व का है सुबह जब ग्रामीणों ने इसको देखा तो मौके पर भीड़ जुट गई इसकी सूचना नेवढ़िया पुलिस को दी गई। इधर क्षेत्राधिकारी मडियाहू राजेंद्र कुमार भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए और थानाध्यक्ष नेवढ़िया को इसकी जानकारी दी। मौके पर भाऊपुर चौकी इंचार्ज सिपाहियों के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह शव विगत चार-पांच दिन पूर्व का लग रहा है जिसे किसी ने मृत्यु उपरांत उसे जमीन में गाड़ा नहीं और पानी में फेंक दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS