आशीष रावत मध्यप्रदेश -प्रदेश के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने दुसरी लिस्ट जरी की है....
विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।बता दें कांग्रेस इससे पहले 15 प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर चुकी है।
जौरा- पंकज उपाध्याय
सुमावली- अजब कुशवाहा
ग्वालियर पूर्व- सतीश सिकरवार
पोहरी- हरीबल्लभ शुक्ला
मुगावली- कन्हैया राम लोधी
सुरखी- पारुल साहू
मंधाता- उत्तम राज नारायण सिंह
बदनावर- अभिषेक सिंह टिंकू
सुवासरा- राकेश पाटीदार
COMMENTS