जौनपुर।
प्रेमिका ने प्रेमी को कोतवाली परिसर में लगाए कई थप्पड़।
(1)- कोतवाली परिसर आधे घंटे बना मैदाने जंग
मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में आज बुधवार को दोपहर के समय प्रेमिका ने प्रेमी को कोतवाली परिसर में जमकर कई थप्पड़ों की बरसात करते हुए उसे गिरा दिया जिससे कोतवाली परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई इस दृश्य को देखकर आम जनमानस भी इकट्ठा हो गया बताया जाता है कि राजापुर नंबर दो के एक ही समाज के प्रेमी प्रेमिका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था की प्रेमी ने एकतरफा शादी करने से इनकार कर दिया जिसके कारण बुधवार की दोपहर में प्रेमिका मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंची तभी वहां प्रेमी भी आ गया प्रेमी को देखते ही प्रेमिका ने आव देखा न ताव जमकर उसका दैहिक समीक्षा करने लगी इस घटना को देखकर थाने परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसने प्रेमी को कई थप्पड़ रसीद कर दिए। मौके पर जुटे लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर प्रेमी को प्रेमिका से छुड़ाया सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनो ने प्रेमिका को उसे अपने घर ले गए।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS