जौनपुर।
आधार कार्ड बनाने के नाम पर धन उगाही का धंधा जोरों पर।
मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत आधार कार्ड बनवाने के लिए तहसील क्षेत्र के दूरदराज से लोगों की भीड़ सहज केंद्रों पर बड़े पैमाने पर जुट रही है इस भीड़ का नाजायज फायदा उठाते हुए सहज केंद्र के मालिकों ने धन उगाही का नया हथकंडा अपनाया है बताया जाता है कि मडियाहू नगर के स्टेशन रोड पर संचालित छायांकन सहज जन सेवा केंद्र पर रात्र की भोर में ही लंबी लाइने लग जा रही है। भीड़ भी ज्यादा हो जा रही है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का कोई अनुपालन नहीं कर रहा है सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं किसी के चेहरे पर मास्क भी नहीं दिखाई पड़ता इतना ही नहीं वहां पर मौजूद आधार कार्ड बनवाने वालों से जब वार्तालाप की गई या पता चला कि शहर केंद्र के मालिकों द्वारा प्रति फार्म का ₹10 लिया जा रहा है इसके साथ ही साथ आधार कार्ड बनाने के लिए ₹100 अतिरिक्त चार्ज के रूप में वसूला जा रहा है जबकि इसका सरकारी रेट 30 से ₹35 बताई जा रही है परंतु लोगों के मजबूरी का फायदा यह सहज जन सेवा केंद्र वाले उठा रहे हैं जिसको यदि अति आवश्यकता हो वह प्रति आधार ₹500 जमा करें तो उसको तत्काल आधार कार्ड बनवा कर उपलब्ध करा दिया जाएगा इस प्रकार की गाढ़ी कमाई सहज जन सेवा केंद्र के मालिकों द्वारा की जा रही है पीड़ितों का शोषण किया जा रहा है आधार कार्ड बनाने के नाम पर धन उगाही का काम किया जा रहा है इस संबंध में उपजिलाधिकारी संजय कुमार मिश्रा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि इसकी तत्काल जांच कराकर हम कठोर कार्रवाई करेंगे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS