जौनपुर।
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत के जोगापुर नहर पुलिया के पास 11हजार बोल्ट हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है डॉ. अमित कुमार यादव उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सोमनाथ यादव निवासी ग्राम कैलावर थाना मडियाहू जो कि पेशे से कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर में नर्सिंग होम चलाते थे तथा एंबुलेंस का भी काम करते थे आज सोमवार को लगभग 2:30 बजे के आसपास अपनी बाइक से रसूलपुर क्लीनिक से जौनपुर जा रहे थे कि नगर के जोगापुर नहर पुलिया के बाद के पास 11 हजार बोल्ट लाइन सड़क इस पार से उस पार ले जाई गई है जो कि अचानक टूटकर बाइक सवार के ऊपर गिर पड़ा और झुलस जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर वहां पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ लग गई।लोगो ने मड़ियाहूं पुलिस को सूचना दिया जिसपर मड़ियाहूं प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय मय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए वहां आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS