*बजरंग दल ने सड़क दुर्घटना में गंभीर जख्मी गौ माता का अम्ब वेटरनरी हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवा कर सकुशल गौशाला में पहुंचाया
*आज दिनांक 24/09/2020 अंब के स्थानीय बजरंगी गौरव जी ने फोन पर सूचना दी कि गांव कलरूही में एक गौ माता गंभीर जख्मी हालत में घूम रही है| मैं किसी कार्य से ऊना गया हुआ था*
*सूचना मिलते ही मैंने तुरंत स्थानीय मेडिकल वेटरनरी टीम व स्थानीय गौ रक्षा प्रमुख सुरेंद्र जी से संपर्क किया सुरेंद्र जी स्थानीय बजरंगी अमित , सौरव सुशील व गौरव तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे*
*गौमाता को किसी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी हुई थी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर के परामर्श के बाद गौ माता को स्थानीय अम्ब हॉस्पिटल में लाया गया जहां 3 घंटे के अथक ऑपरेशन के बाद गौमाता को लगभग 40 टांके लगे |गौ माता अब बेहतर स्थिति में है*
*डॉक्टरी परामर्श के बाद गौ माता को गौशाला स्थानांतरित करने का निर्णय लिया ताकि उनकी उचित देखभाल व नियमित उपचार हो सके|*
*तदोपरांत समस्त गो सेवक बजरंगीयों के सहयोग से गाड़ी की व्यवस्था कर गौ माता को कुशल कटौहड़ कलां गौशाला में पहुंचाया गया | जहां गौशाला के कर्मचारी इसकी देखभाल करेंगे व मेडिकल टीम नियमित उपचार करेगी |*
*आशा है कि गौ माता जल्द सामान्य जीवन व्यतीत करेगी*
*गौ सेवा कार्य में अमूल्य सहयोग के लिए सीनियर वेटनरी ऑफिसर डॉ मनीष गुप्ता डॉ अमित, मेडिकल बैटनरी टीम के साथ साथ सबका धन्यवाद। *
*देश का बल बजरंग दल*
*✍🏻संजीव चौहान बजरंगी*
*विभाग संयोजक बजरंग दल*
*ऊना_हिप्र_9816089923*
प्रगति मीडिया जतिन कुमार की रिपोर्ट
विज्ञापन और अपनी खबर देने के लिए सम्पर्क करें
संपर्क सूत्र :- 9816907313
COMMENTS