खेजड़ली बलिदान दिवस मनाया,वृक्षारोपण कर अमृतादेवी को किया याद
[post_ads]निकटवर्ती ग्राम राजपुरा मे शुक्रवार को शिव मंदिर परिसर व सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर व सी एम अटल के नेतृत्व में युवाओं ने विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार 21पौधे लगाकर खेजड़ली बलिदान दिवस मनाया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर व सी एम अटल ने बताया की आज ही दिन 28 अगस्त 1730 को खेजड़ली गांव में अमृता देवी व उनके गांव की हजारों महिला व लोगों ने खेजड़ी वृक्ष को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया था। इस महाबलिदान का विश्व में कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। खेजडी गांव में विश्व स्तरीय मेला भी लगता है।
आयोजको ने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि जितने भी पौधे लगाए जा रहे हैं, लगाए जाने के साथ-साथ इनकी रक्षा करना भी हमारा परम कर्तव्य है।
इस मौके पर रघुवीर अटल,नाथूलाल जाजोरिया,मक्खन अटल,रेवडमल अटल, संजय,कानाराम,सुरेश जाजोरिया,अमित अटल,कृष्ण,सुवालालं,विक्रम ,अमित,राहुल,अरूण आदि मौजूद रहे।
कालूराम सालवी की रिपोर्ट के अनुसार
COMMENTS